VIDEOO : यहां खाद के लिए किसानों को खाना पड़ रहे डंडे

Avatar
Published on -
line-of-farmers-for-fertilizer-in-guna

गुना।विजय जोगी। 

खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को अब भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सुबह से लेकर शाम तक 2 बोरी खाद के कट्टों के लिए दिन भर भूखे प्यासे किसान लाइन में लगने को मंजूर है । खाद का थोक बिक्री करने वाले दुकानदार मनमर्जी के दामों पर किसानों को मनमर्जी से खाद की बोरी बेच रहे हैं जिससे किसान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में ना तो प्रशासन और ना ही सरकार इन किसानों की ओर ध्यान दे रही है और तो और लाइन में लगने पर पुलिस भी डंडों की बरसात किसानों पर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। जबकि आने वाली 11 दिसंबर को नई सरकार का फैसला जनता करने वाली है 7 किसानों की सुनने वाला फिलहाल कोई नहीं दिख रहा और सरकार के और प्रशासन के ऊपर अब किसानों की आंखें टकटकी बांध कर देख रही है कि कोई तो हमारी मदद के लिए आए जबकि गुना जिले में खाद का एक बड़ा कारखाना है इसके बावजूद भी किसान खाद के लिए दर बदर की ठोकरें खा रहा है और लंबी लाइनों में भूखे प्यासे होकर लगा हुआ है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News