मंत्रियों की खमोशी और तनाव के बीच कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

भोपाल।
प्रदेश की सियासत में मचे हंगामे के बीच शुक्रवार को कमलनाथ कैबिनेट(kamalnath cabinet) बैठक सम्पन्न हुई। बीते कई दिनों से तूफान का असर इस बार की बैठक में भी देखने को मिला।पूरी बैठक के दौरान मंत्रियों(ministers) और सीएम कमलनाथ(cheif minister kamalnath) के चेहरे पर भारी तनाव रहा। एक तरफ जहां प्रस्तावों पर सुझाव देने वाले मंत्रियों ने खमोशी ओढ ली वही दूसरी तरफ सीएम कमलनाथ को भी बैठक खत्म करने की जल्दी रही।

सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2.30 लाख करोड़ के बजट (budzet)का अनुमोदन किया है। बैठक में राम वन गमन पथ बनाने का फैसला, राज्यपाल(governer) के सचिव मनोहर दुबे को संविदा नियुक्ति और अडानी पावर से बिजली खरीदने जैसे एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा बजट सत्र में प्रस्तुत होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को भी अनुमोदित किया गया। राज्यपाल लालजी टंडन 16 मार्च को विधानसभा(vidhansabha) में अभिभाषण देंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News