सिंधिया के बीजेपी में आने का नरोत्तम ने किया स्वागत, राजमाता को याद कर हुए भावुक

भोपाल। कांग्रेस के स्टार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने का मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि 40 साल बाद वह वक्त आया है जब एक बार फिर पूरा परिवार बीजेपी के साथ है। राजमाता को याद कर भावुक हुए नरोत्तम ने कहा कि वे बीजेपी की नींव का पत्थर रखने वाली संस्थापक सदस्यों में से एक थीं।

नरोत्तम ने कहा कि सिंधिया के बीजेपी में आने से से पार्टी की ताकत बढेगी। पिछले सवा साल में जिस तरह से कमलनाथ सरकार ने इस प्रदेश को पतन के गर्त में धकेला अब सिंधिया के आने से हम सब मिलकर उसे एक बार फिर ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाएंगे। नरोत्तम ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी है और ओजस्वी वक्ता भी हैं। उन्होने कहा कि सिंधिया खुद कमलनाथ सरकार के ऊपर पिछले कई दिनों से सवालिया निशान खड़े कर रहे थे और उन्होंने कहा था कि ना तो किसानों का कर्जा माफ हो रहा है और न अतिथि विद्वानों की बातें पूरी हो रही है। कांग्रेस को ज्योतिरादित्य उपेक्षा बहुत भारी पड़ी है और पूरी कांग्रेस आज सड़क पर खड़ी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News