राज्यपाल से की विधानसभा अध्यक्ष की शिकायत

भोपाल। बीजेपी के शहडोल जिले के ब्योहारी से विधायक शरद कोल के मामले में राज्यपाल से शिकायत की गई है। बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से शिकायत की है कि शरद कोल का इस्तीफा दबाव में लिया गया था और स्वीकृत होने के पहले ही शरद कोल द्वारा इसे अस्वीकार करने के बारे में पत्र लिख दिया गया था, लेकिन अब विधानसभा अध्यक्ष पक्षपात कर रहे हैं और एक दल विशेष के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।

आरोप लगाया गया कि एक दल विशेष के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने के कारण अब विधायक को स्पीकर द्वारा परेशान भी किया जा रहा है क्योंकि विधानसभा अभी जागृत अवस्था में नहीं है इसलिए अध्यक्ष फैसले नहीं ले सकते और सचिवालय पर दबाव डालकर कुटिल फैसले लिए जा रहे हैं। इस मामले में राज्यपाल से शिकायत की गई है वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी राज्यपाल की भूमिका को इस मामले में संदेह के घेरे में लाते हुए कहा कि अब आसंदी के प्रति सम्मान का भाव नहीं रहा है। वीडी शर्मा ने इसे हार्स ट्रेडिंग बताते हुए कानूनी राय लेने की बात कही , वहीं शरद कोल ने कहा कि कांग्रेस और विधानसभा अध्यक्ष दोनों का चेहरा सामने आ गया है और यह लोग आदिवासी विरोधी हैं। यह पूरा षड्यंत्र रचा गया था। मैं बीजेपी में था और मरते दम तक बीजेपी में ही रहूंगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News