MP Board exam 2020: कोरोना के चलते दिव्यांगों की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। लॉकडाउन के चलते मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिव्यांगों के लिए होने वाली अपनी सभी बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल के उप सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले माशिमं 10 वीं और 12 बोर्ड की सामान्य परीक्षाएं भी स्थगित कर चुका है। कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी आगे बढ़ा दिया गया है।

आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश में हाई स्कूल और हाई सेकेण्डरी की व्यावसायिक पाठ्यक्रम, नियमित और स्वाध्यायी सामान्य एवं दृष्टिहीन मूकबघिर (दिव्यांग) छात्रों की 20 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली सभी परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा 14 अप्रैल तक घोषित किए गए लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के साथ-साथ 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाले मूल्यांकन कार्य भी आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। अब लॉक डाउन के बाद परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी होगा। साथ ही 15अप्रैल के बाद ही बोर्ड परीक्षाओं और कॉपी चैकिंग की नई तारीख घोषित होने की उम्मीद है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News