कोरोना पॉजिटिव एक मरीज हुआ ठीक, एक अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव

ग्वालियर/अतुल सक्सेना।मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।अब बीएसएफ के एक लेफ्टिनेंट कर्नल को कोरोना पॉजिटिव निकला है। कर्नल डबरा के पास स्थित टेकनपुर में बीएसएफ की ट्रेनिंग एकेडमी में है। एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली लेकिन अच्छी बात ये है कि शहर के पहले पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है।

जानकारी के अनुसार BSF टेकनपुर में कार्यरत 57 साल के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें टेकनपुर से जयारोग्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। हालांकि प्रशासन को उम्मीद है कि जैसे बेहतर इलाज के बाद अभिषेक ठीक हो गए वैसे ही ये मरीज भी जल्दी ही स्वस्थ होंगे।वही इनकी पत्नी और बेटा जर्मन से आए हैं। दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। 2 दिन बाद रिपोर्ट आ जाएगी। फिलहाल, तीनों को एकेडमी के अंदर ही क्वारैंटाइन किया गया है। ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या 2 हो गई है। मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 34 पॉजिटिव केस हो गए। इनमें 2 की मौत हो गई। जबलपुर 8, इंदौर 19, भोपाल 3, शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News