इंदौर कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक, ले सकते है कई कड़े फैसले

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना को लेकर स्थिति भयावह होती जा रही है।अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। लाख कोशिशों के बावजूद भी हालातों में कोई सुधार नही नजर आ रहा है, ऐसे में नए कलेक्टर मनीष सिंह ने आपात बैठक बुलाई है।बताया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ कड़े निर्णय लिए जा सकते है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस ,नगर निगम और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

दरअसल,इंदौर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भोपाल भेजे गए सैम्पल की जांच रिपोर्ट मिली है जिसमे से 17 लोगो कोरोना से संक्रमित पाए गए है और अब स्वास्थ्य विभाग सभी 17 लोगो को संक्रमण के दृष्टिकोण से इलाज में जुट गया है। बताया जा रहा है भोपाल से आई रिपोर्ट में 17 मरीजो में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अब इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 42 तक पहुंच गई है। वही 13 मरीजो की दोबारा जांच ICMR के निर्देश के अनुसार की जा रही है जिन्हें अभी संदिग्ध माना जा रहा है। फिलहाल, अकेले इंदौर में कोरोना से 3 मौत हो चुकी है वही पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 42 तक जा पहुंची है जो इंदौर के लिए एक बड़े खतरे की घन्टी माना जा रहा है। ऐसे में कलेक्टर ने बैठक बुलाई है, हालांकि दो दिन पहले टोटल लॉक डाउन का फैसला लिया गया था, बावजूद इसके हालात बिगड़ते जा रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News