यहां गांव में बार-बार लग रही आग, लोग मान रहे दैवीय प्रकोप, कर रहे हवन पूजन

सागर| विनोद जैन| एक तरफ जहां पूरी दुनियां कोरोना वायरस से परेशान है और देश में लाक डाउन के कारण लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम अगरा में लोग प्रतिदिन की दिन भर होनेवाली आगजनी से परेशान हैं और आग लगने का कारण भी अज्ञात है|

पिछले पांच दिनों से लगातार कभी खेत में कभी घरों में कभी हरे भरे आम के पेड में तो कभी जानवरो की हरी घास बरसीन सहित अनेकों जगह प्रतिदिन सात आठ बार आगजनी की घटना घटित हो रही है और लोगों को कारण समझ में नहीं आ रहा है तो लोगों ने इसको देवी देवताओं का कोप समझकर हवन पूजन , कन्याभोज शुरु कर दिया
सुबह से ही पानी के टीन रखकर बैठ जाते हैं लोग
पांच दिन से लगातार जारी घटना को देखते हुये लोग यह सोचकर सुबह से ही टीन सहित अन्य बर्तनों मे पानी भरकर बैठ जाते हैं कि न जाने कब कहां आग लग जाये और उसको बुझाने जाना पडे इन घटनाओं में एक खास बात यह भी है कि ये घटनायें केवल दिन के समय ही घटतीं हैं रात में नहीं वहीं इस मामलें में कुछ लोगों का सोचना यह भी है कि कोई शरारती तत्व कहीं रात में पोटाश तो नहीं रख देता है जिससे दिन के बडते तापमान और धूप के कारण पोटाश स्वत: ही जलने लगता हो और आग लग जाती हो
प्रशासन का अभी तक नहीं गया इस घटना पर ध्यान
ये घटनायें सामने आने के बाद एक सोचनीय पहलू यह भी है कि जहां प्रशासन सख्ती से लाक डाउन का पालन करवाने का दावा कर रहा है वही लगातार आग लगने और एक साथ पूरे गांव वाले आग बुझाने का सामूहिक प्रयास करता हैं हवन पूजन कन्याभोज भी होता है लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है लाक डाउन तोडना लोगों की मजबूरी बन चुका है और लोग सामुहिक रुप से पानी के इंतजाम के साथ गांव में बैंठे रहते है कि अचानक आग लगने की खबर मिलते ही सभी आग बुझा सकें


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News