कोरोना संकट के बीच RBI गवर्नर का ऐलान, रिवर्स रेपो रेट में की गई कटौती

देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, इससे जहां लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है वहीं देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है| इस नुकसान को संभालने की कोशिशें शुरू हो गई है| इसी कड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लॉकडाउन बढ़ने के बाद अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए दास की यह कॉन्फ्रेंस अहम है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए बड़े ऐलान किए गए| RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया, इसी के साथ बाजार में नकदी संकट ना आए इसके लिए भी 50 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद की बात कही| RBI गवर्नर ने बड़ा ऐलान करते हुए रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया है जो तत्काल लागू होगी। इसके बाद रिवर्स रेपो रेट 4 प्रतिशत से 3.75 प्रतिशत पर आ जाएगी। यह वो दर है जिस पर रिजर्व बैंक, बैंकों को लोन देता है। वहीं रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News