इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा, स्वास्थ्य विभाग की पुष्टि

इंदौर। आकाश धोलपुरे।

मध्यप्रदेश के कोरोना एपिसेंटर इंदौर में कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। जहां रविवार से लेकर मंगलवार तक कोरोना मरीजो की संख्या प्रतिदिन के हिसाब से दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर पा रही थी वही बुधवार को आंकड़ो में तब्दीली आई है । कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर द्वारा बुधवार रात को जारी की गई रिपोर्ट के ताजा आंकड़ो ने बता दिया है कि इंदौर में कोरोना कितनी तेजी से वार कर रहा है। दरअसल, CMHO द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में बुधवार रात तक कुल 945 पॉजिटिव मरीज हो चुके है इसके अलावा मरने वाले लोगो की संख्या 53 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 26 मरीज पॉजिटिव पाए गए है जिसके बाद संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 945 तक जा पहुंचा है वही एक संक्रमित की मौत की पुष्टि भी हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News