चर्चा में लक्ष्मण सिंह का ट्वीट, ‘पर्यावरण शुद्ध हो गया, अब राजनीतिक दल भी विचार करें’

भोपाल । अक्सर अपने बयानों से अपनी ही पार्टी को घेरने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)के अनुज विधायक लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने लॉक डाउन (Lockdown) के बीच एक बड़ी बात कही है| उन्होंने असामाजिक तत्वों को पार्टी से दरकिनार कर, ईमानदार लोगों को आगे लाने की बात कही है| उन्होंने ट्वीट कर कहा लॉकडाउन के कारण पर्यावरण शुद्ध हो गया अब राजनीतिक दल भी विचार करें।

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने लॉक डाउन को लेकर ट्वीट किया है, साथ ही उन्होंने स्वच्छ राजनीति बात कही है| उन्होंने लिखा ‘लॉकडाउन के कारण आज गंगा-जमुना स्वच्छ हो गई और पर्यावरण शुद्ध हो गया। राजनीतिक दल भी विचार करें। चाटुकार, भ्रष्ट, असामाजिक तत्वों को पार्टी से दरकिनार कर, ईमानदार लोगों को आगे लाएंगे तो राजनीति भी शुद्ध होगी। लक्ष्मण सिंह के इस ट्वीट को लेकर भले ही कांग्रेस के नेता चुप्पी साध रहे हैं, लेकिन लोगों को उनके विचार पसंद आ रहे हैं ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News