गांव लौटने के बाद अब मजदूरों के सामने आजीविका की समस्या, बिना काम के कैसे भरे पेट

अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी

देश में लॉकडाउन 4 शुरु हो गया है, लेकिन अभी भी देश के किसी ना किसी जगह से मजदूरों के पलायन की खबरें आ ही रही है। जिस भी मजदूर को जैसा साधन मिल रहा है वो वैसे अपने गांव, कस्बें तक पहुंच रहा है लेकिन गांव पहुंचकर भी मजदूर की समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है। अपने गांव घर पहुंचकर अब वो भूख का सामना कर रहा है। यहां की बेरोजगारी से परेशान होकर ही उसने बड़े शहरों का रुख किया था, कोरोना संकटकाल में वो अपने गांव तो लौट आया है लेकिन अब यहां रोजगार नहीं मिल रहा। सामान्य स्थिति में ही जब गांवों में रोजी रोटी की समस्या थी तो कोरोना की कठिन परिस्थितियों में तो हालात और बुरे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News