लाइव सेशन में मेडिकल छात्रों ने सीखा कैसे करें समय का सदुपयोग

भोपाल| मेडिकल की पढ़ाई सबसे ज्यादा कठिन और चुनौतीपूर्ण होती है । इसके चलते भावी डॉक्टर अपने शौक अपने बचपन के साथ ही ख़त्म कर देते है। उन्हें अपनी रुचि भुला कर केवल अपनी पढ़ाई और जीविका पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है। पढ़ाई और अपनी व्यक्तिगत रुचि को किस प्रकार संतुलित करे इस दुविधा को सुलझाने 3 जून को आई.एमए एमएसएन एमपी के इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन में स्टेट प्रेसिडेंट डॉ प्रियांशु रंजन सिंह ने डॉ जगदीश चतुर्वेदी ई.एन.टी. सर्जन लेखक और हास्य कलाकार से चर्चा की और मेडिकल छात्रों को समय का सदुपयोग कैसे करना चाहिए इसका मूल मंत्र दिया।

डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि वे इसी मंत्र से आज चिकित्सा जगत के साथ अपना नाम हास्य जगत में भी बख़ूबी कर चुके है एवं अपनी हॉबी को कैसे पढ़ाई के साथ पूरा करे, ये भी बताया। डॉ. चतुर्वेदी ने साथ ही अपने जीवन के कई पल विद्यार्थियों के साथ साझा किये। यह अधिवेशन सभी के लिए रोचक और प्रेरणादायक रहा। इस लाइव मे 600 से अधिक विद्यार्थियो ने भाग लिया ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News