सवर्णों को आरक्षण: संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पास, अब राज्यसभा में परीक्षा

Avatar
Published on -
Reservation-to-Classes--Constitution-Amendment-Bill-passed-in-Lok-Sabha

नई दिल्ली। सामान्य तबके के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 फीसद आरक्षण का विधेयक मंगलवार को लोकसभा से पारित हो गया। बिल के पक्ष में 323 वोट पड़े, जबकि, विरोध में महज 3 वोट पड़े. इस तरह से जरूरी दो तिहाई से ज्यादा वोट से इस बिल को सरकार ने लोकसभा से पारित करा लिया|  राज्यसभा में अब अगली परीक्षा होगी| बुधवार को अगर राज्यसभा से भी यह संविधान संशोधन पारित हो जाता है तो बिना विलंब आरक्षण का रास्ता साफ हो जाएगा। 

इसके बाद शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यह लाभ केवल हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम, ईसाई और अन्य समुदायों को भी मिलेगा। मौजूदा सत्र के आखिरी दिन लोकसभा से बिल पास होने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई| लेकिन, अब सरकार की असली परीक्षा राज्यसभा के भीतर होनी है. इस बिल को पास कराने के लिए ही राज्यसभा की कार्यवाही को एक दिन के लिए और बढ़ाया गया है| सरकार को उम्मीद है कि यह बिल राज्यसभा में भी पास हो जाएगा| 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News