mpbreakingnews
Kitchen Tips : आपकी इस गलती से बम की तरह फट सकता है कुकर, खाना बनाते समय जरूर चेक करें ये चीजें
mpbreakingnews
चावल, दाल, या पास्ता जैसी चीजें पकाते समय कुकर को आधे से ज्यादा न भरें। ज्यादा भरने से दबाव बढ़ सकता है और कुकर फटने की संभावना रहती है।
mpbreakingnews
कुकर को हमेशा मध्यम आंच पर रखें। तेज आंच पर पकाने से कुकर में अत्यधिक प्रेशर बन सकता है, जो खतरनाक हो सकता है।
mpbreakingnews
कुकर की रबर रिंग सही स्थिति में होनी चाहिए। अगर यह खराब हो, तो तुरंत बदलें। खराब रिंग प्रेशर को ठीक से बनाए नहीं रख सकती।
mpbreakingnews
कुकर की सीटी और वेंट में फंसा खाना निकालना बेहद जरूरी है। इन्हें पानी में भिगोकर ब्रश से अच्छी तरह साफ करें। यह ब्लॉकेज को रोकने में मदद करेगा।
mpbreakingnews
कुकर का ढक्कन हमेशा सही तरीके से फिट करें। गलत फिटिंग से प्रेशर लीकेज हो सकता है, जिससे खाना पकने में दिक्कत हो सकती है या दुर्घटना का खतरा रहता है।
mpbreakingnews
कुकर में पानी की मात्रा न तो बहुत कम हो और न ही ज्यादा। कम पानी से भाप अधिक बनती है, जिससे कुकर फटने का खतरा बढ़ता है।
mpbreakingnews
कुकर में अत्यधिक तेल या मसाले डालने से ब्लॉकेज हो सकता है। इसका सही मात्रा में इस्तेमाल करें ताकि कुकर के वेंट्स और सीटी ब्लॉक न हों।
mpbreakingnews
अगर कुकर में प्रेशर अधिक लगने लगे या फटने की संभावना हो, तो तुरंत गैस बंद कर दें और कुकर से दूर हो जाएं। इसे छूने की कोशिश न करें और घबराएं नहीं।
Kitchen Tips: सर्दी में भी मक्खन जैसी मुलायम बनेगी रोटी, नोट कर लें ये काम के टिप्स, आएंगे बहुत काम
ये भी पढ़ें
Learn more