मप्र के बिजली उपभोक्ताओं को शिवराज सरकार की बड़ी राहत

भोपाल। शरद व्यास| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने एक बार फिर से प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है| मध्‍य प्रदेश सरकार (MP Government) ने बिजली उपभोक्‍ताओं (Power consumers) का बड़ी राहत देते हुए बिजली बिलों (Electricity Bill) को आधा करने का निर्देश दिया है| मुख्यमंत्री ने इसका एलान करते हुए कहा कि घर पर रहने से लोगों के बिजली के बिल बड़े-बड़े आए हैं। जिनका अप्रैल महीने में 100 रु. आया है उनसे मई, जून, जुलाई में 50 रु. बिल लिया जाए। इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ का लाभ होगा जो हम सरकारी खजाने से बिजली विभाग को देंगे। मुख्यमंत्री मंत्रालय में प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि 100-400रुपये बिजली बिल वालों को सिर्फ 100 और 400 से अधिक बिल वालों को केवल आधा बिल देना होगा। इससे उपभोक्ताओं को 183 करोड़ रुपये का फायदा होगा जिसका वहन सरकार करेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News