BJP विधायक हुए Online ठगी का शिकार, खातों से गायब हुए लाखों रुपए

जबलपुर।संदीप कुमार।
साइबर ठगों के जाल में नेताजी आकर फंस गए हैं जी हां मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से भाजपा विधायक मुनमुन राय असम में बैठे शातिर साइबर ठगों का शिकार बन गए हैं । ठगो ने उनके दो खातो से करीब साढ़े चार लाख की राशि गायब कर दी । मामले की जांच कर रही जबलपुर साइबर सेल की टीम ने बताया कि अप्रैल माह में साइबर ठगों ने भाजपा विधायक मुनमुन राय के 2 खातों से ऑनलाइन बैंकिंग को हैक करके साढ़े 4 लाख की राशि ट्रांसफर कर ली थी बड़े ही शातिर ढंग से की गई इस आपराधिक घटना को बड़े ही हाई स्किल्ड अपराधियों ने अंजाम दिया है । जबलपुर साइबर सेल प्रभारी के मुताबिक शिकायत मे मिले तथ्यों की जांच की गई तो असम के ठगों का नाम सामने आया है । अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए असम टीमें रवाना कर दी गई हैं जो इन ठगबाजो को पकड़ कर जल्द लाएगी। इस मामले के सामने आने के बाद यह तो साफ हो गया है कि साइबर अपराध का दायरा अब बहुत अधिक बढ़ गया है। सुरक्षित कही जाने वाली आॅनलाइन बैंकिंग भी अब शातिर बदमाशों के लिए मानो चुटकियों का खेल हो गई है जहां अपराधी कहीं से भी बैठे ऑनलाइन बैंकिंग जैसे सुरक्षित माध्यम को भी हैक कर आपके पैसों को उड़ा लेते हैं । वही कोरोना संक्रमण के दौर में एक कैशलैस इकनाॅमी को बढ़ावा मिला जिसका फायदा उठाकर इन साइबर ठगों ने कई लोगो की मोटी रकम को हड़प लिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News