mpbreakingnews

Lifestyle Tips : अब जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे साफ, बिना झंझट अपनाएं ये देसी तरीका, सब करेंगे तारीफ!

mpbreakingnews

छन्नी पर लगे दाग हटाने के लिए बेसन और हल्दी का पेस्ट लगाएं, कुछ देर छोड़ें और फिर धो लें. हल्दी के प्राकृतिक गुण दागों को जल्दी गायब कर देते हैं.

mpbreakingnews

नींबू के रस में नमक मिलाकर दागों पर लगाएं. इसका एसिडिक गुण दागों को घोलकर हटाने में मदद करता है.

mpbreakingnews

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर दागों पर लगाएं, फिर कुछ देर बाद गीले कपड़े से साफ करें. यह जिद्दी दाग हटाने में असरदार है.

mpbreakingnews

सरसों का तेल दागों को नरम करके हटाने में मदद करता है. इसे दाग वाली जगह पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें.

mpbreakingnews

दही और बेकिंग सोडा मिलाकर दागों पर लगाएं, फिर थोड़ी देर बाद धो लें. यह मिश्रण गहरे दागों को भी आसानी से हटाने में मदद करता है.

mpbreakingnews

बिनेगर और पानी को मिलाकर दागों पर लगाएं और कुछ देर छोड़ दें. फिर धोकर साफ कर लें. बिनेगर में मौजूद एसिड दाग हटाने में मदद करता है.

mpbreakingnews

पुराने और जिद्दी दागों के लिए छन्नी को साबुन और गर्म पानी के घोल में डुबोकर रखें, फिर रगड़कर धो लें. गर्म पानी दागों को नरम कर देता है.

mpbreakingnews

जिद्दी दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का मिश्रण लगाएं. इससे दाग घुलकर आसानी से साफ हो जाते हैं.

पुराने घिसे-पिटे झाड़ू से तैयार करें शानदार पोछा! अलमारी के नीचे तक पहुंचेगी सफाई, बिना झुके फर्श चमकाने का दमदार तरीका