पितरेश्वर धाम में मनी दिवाली, कैलाश बोले- ‘कांग्रेस को भगवान ने दी सद्बुद्धि, देर आये दुरुस्त आये’

इंदौर, आकाश धोलपुरे 
अयोध्या में रामजन्मभूमि के शिलान्यास के कुछ ही घण्टे बाद इंदौर में दीपावली जैसा उत्साह मनाया गया। इंदौर के पितरेश्वर धाम में स्थित विश्व की सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा के सामने जमकर आतिशबाजी की गई। वही डेढ़ लाख दीपकों को भी प्रज्वलित कर जमकर उत्साह मनाया गया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम ने आज एक अच्छी बात कही की भगवान राम सबके है और हमारी तो इतनी व्यापक कल्पना है कि पेड़ पौधों और जीव जंतु की कल्पना की और हमारे यहां पेड़ो की भी पूजा होती है ये मानकर की इसमें परमात्मा है और कांग्रेस के लोगो को भी भगवान ने सद्बुद्धि दी है, हम उनका स्वागत करते है देर से आये लेकिन दुरुस्त आये।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये गर्व की बात है कि इंदौर स्थित पितरेश्वर धाम की ओर से राम जन्मभूमि न्यास को 11 किलो की चांदी की ईंट बनाकर सौंपी गई। उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि इंदौर के नीरज याग्निक ने एक दिन में लगातार 700 किलोमीटर सायकिल चलाकर शिला अयोध्या में सौंपी है। बता दे कि यात्रा के 250 किलोमीटर नीरज याग्निक ने अगले दिन पूरे किए और वो खुद भी इस यात्रा को ऐतिहासिक मानते है। इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने भी सायकिल पर सवार होकर नीरज याग्निक की तारीफ की और कहा कि ये बड़ी उपलब्धि है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News