सरकार से हरी झंडी मिलने के बावजूद, इस जिले में नहीं चलेंगी बसें

जबलपुर, संदीप कुमार

कोरोना काल में पूरे प्रदेश के बसों का संचालन लगभग बंद पड़ा हुआ है। करीब 5 माह बीत जाने के बाद भी बस चलेंगी या नहीं इस पर किसी भी तरह से स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी कर 20 अगस्त से प्रदेश भर में पूरी क्षमता से बसों के संचालन की बात कही थी पर जबलपुर बस एसोसिएशन राज्य सरकार के निर्देशों को मानने के लिए तैयार नहीं है।

जबलपुर बस ऑपरेटर संघ की प्रशासन के साथ हुई बैठक रही बेनतीजा

जबलपुर से करीब 800 बसों का संचालन होता है, ऐसे में आज जबलपुर बस एसोसिएशन और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक लंबी बैठक हुई पर ये बैठक पूरी तरह से बेनतीजा रही। बस ओपरेटर संघ की मांग है कि इस कोरोना काल मे बस से जुड़े व्यवसायियों का रोजगार पूरी तरह से ठप्प हो गया है, लिहाजा उनकी मांगों पर सरकार विचार करें


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News