कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान- ‘नुकसान की स्थिति में भरपाई करेगी सरकार’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है, ऐसे में में फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है, जिसके चलते सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने आपदा नियंत्रण केन्द्र (Disaster control center) को चौबीस घंटे सक्रिय रहने के निर्देश दिए है वही किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Farmer Welfare and Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है।पटेल ने कहा कि नुकसान की स्थिति में सरकार भरपाई करेगी ।नियंत्रण कक्ष मुस्तैदी से फसल स्थिति की निगरानी करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)