थरूर का विवादित ट्वीट, “देश को बांट रही हिंदी, हिंदू और हिंदुत्व की विचारधारा”

Avatar
Published on -
shashi-tharur-controversial-tweet-says--hindi-hindu-hindutva-ideology-is-dividing-our-country

नई दिल्ली| पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर विवादों में हैं| हाल ही में कुंभ मेले को लेकर विवादित टिप्पणी को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं|  उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर पटना के सीजेएम कोर्ट में उनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। इस केस में उन्हें हिन्दुओं की भावना को आहत करने का आरोप लगाया गया है। वहीं अब उनके एक अन्य ट्वीट से नया विवाद खड़ा हो गया| 

शशि थरूर ने ट्वीट किया है कि ‘हिंदी’, ‘हिंदू’ और ‘हिंदुत्व’ की विचारधारा हमारे देश को बांट रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें एकता की जरूरत है, एकरूपता की नहीं| इसके बाद विरोधियों ने थरूर पर टिप्पणी करनी शुरू कर दी है।  हाल में मुंबई एयरपोर्ट पर एक 27 वर्षीय पीएचडी स्टूडेंट को सिर्फ इस वजह से रोक दिया गया था कि उसे हिंदी बोलनी नहीं आती थी।  इसी मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ‘हिंदुत्व’ की विचारधारा पर निशाना साधा है। 27 वर्षीय छात्र अब्राहम सैमुअल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को टैग करके ट्वीट किया था कि उन्हें हिंदी नहीं आने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर एक अधिकारी ने क्लीयरेंस देने से इनकार कर दिया।  सैमुअल ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस नेता शशि थरूर और डीएमके चीफ एमके स्टालिन को भी अपने ट्वीट में टैग किया था। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News