अमृत पेयजल योजना का काम अटका, नगरपालिका और कंपनी एक दूसरे की बता रही लापरवाही

Kashish Trivedi
Published on -

होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल। 46 करोड़ रुपए की अमृत पेयजल याेजना के काम काे लेकर अब नपा और ह्यूम पाइप कंपनी आमने-सामने आ गई है। नपा का आराेप है कि निर्माण कंपनी ने याेजना के काम में लापरवाही बरती है। इसके कारण काम अब तक अधूरा है। नपा ने साफ कह दिया है कि- जब तक कंपनी टंकियां सहित बाकी काम पूरा नहीं करती तब उसे सप्लाई हैंडओवर नहीं करेंगे। इधर, कंपनी के इंजीनियराें ने शहर के दाे वार्ड (3 और 30) में पाइपलाइन नहीं बिछ पाने जिम्मेदार नपा काे बताया है। इंजीनियराें का आराेप है कि नपा की ओर से समय पर सहयाेग नहीं मिलने के कारण याेजना पूरी नहीं हाे पा रही है। बता दें कि अमृत पेयजल याेजना का काम मई 2016 में शुरू हुआ था। 4 साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हाे पाया है।

पेयजल की सप्लाई एक जवाबदारी का काम है


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi