गड्डों में बदलकर खस्ताहाल हो चुकी सड़क के बरसों बाद अब सवरेंगे दिन

Avatar
Published on -
condition-will-change-Days-after-the-disaster-road

ग्वालियर । ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली प्रमुख सड़कों में से एक हजीरा से चार शहर का नाका तक जाने वाली सड़क वर्षों से खस्ता हाल है। सड़क में गड्डे हैं या गड्डों में सड़क है कहना मुश्किल है। पिछली भाजपा सरकार के समय कई बार इसे सुधरवाने के लिए नागरिकों ने तत्कालीन पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर के नेतृत्व में आन्दोलन किये लेकिन सड़क वैसी ही रहे लेकिन अब सड़क के दिन फिरने वाले हैं ।

सोमवार को प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से एक करोड़ 74 लाख रूपए की लागत से बनने वाली हजीरा से चार शहर का नाका तक की सड़क का भूमिपूजन किया । उन्होंने इस अवसर पर पिछली सरकार पर उंगली ना उठाते हुए  मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने  कहा है कि शहर के विकास का कार्य सभी के सहयोग से किया जायेगा। ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। शहर के विकास के लिए प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार से भी सहयोग लिया जायेगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित एमआईसी सदस्य धर्मेन्द्र राणा, क्षेत्रीय पार्षद जगदीश पटेल सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News