MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

धान खरीदी पंजीयन शुरु, 136 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Written by:Gaurav Sharma
Published:
धान खरीदी पंजीयन शुरु, 136 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। दो दिन पहले ही धान खरीदी पंजीयन का कार्य शुरु हो गया है पर अब तक सिर्फ 136 किसानों ने ही अपने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा पंजीयन का काम 20 केंद्रों पर किया जा रहा है। वहीं सहायक जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बाताया कि रविवार और अवकाश के दिनों को छोड़ के किसानों के पंजीयन का कार्य सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक 20 केंद्रो पर किया जा रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन भी किसान अपना पंजीयन करवा सकते है। बीते दो दिन में अब तक 136 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है, वहीं ज्वार और बाजरा में कोई भी पंजीयन जिले में नहीं हुआ है

बता दें कि सेवा सहकारी समिति सोनतलाई, मंडी इटारसी, उपमंडी डोलरिया, सेवा सहकारी समिति गाड़ाघाट, कृषक सेवा सहकारी समिति सांडिया, मंडी पिपरिया, मंडी बनखेड़ी, कृषक सेवा सहकारी समिति माल्हनवाड़ा, सेवा सहकारी समिति चांदौन, सेवा सहकारी समिति डंगरहाई, सेवा सहकारी समिति देहलवाड़ा, सेवा सहकारी समिति ईशरपुर, मंडी बाबई, सेवा सहकारी समिति आंचलखेड़ा, सेवा सहकारी समिति आंखमऊ, मंडी बानापुरा, मंडी साेहागपुर, मंडी सेमरीहरचंद, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति रानीपिपरिया, मंडी होशंगाबाद में पंजीयन किया जा रहा है।