निगरानी दल अलर्ट, अब तक 11 करोड़ रूपये से अधिक की शराब, नशीले पदार्थ, वाहन एवं नगदी जब्त

by election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों (Byelection) में चुनाव आयोग की कड़ी नजर है| उपचुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 11 करोड़ रूपये से अधिक की शराब, नशीले पदार्थ, वाहन एवं नगदी जप्‍ती की गई है।

प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन व्‍यय निगरानी के लिये गठित 149 फ्लाइंग स्‍क्‍वाड टीम, 173 स्‍टेटिक सर्विलास टीम, एवं 80 वीडियो सर्विलांस टीम क्रियाशील हैं। इसके साथ ही निर्वाचन व्‍यय निगरानी के अन्‍य दल जिसमें 47 वीडियो व्‍यूविंग टीम, 39 लेखा दल एवं 30 सहायक व्‍यय प्रेक्षक क्रियाशील हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News