MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

खूब खरीदी गई ये गाड़ी, फिर नंबर-1 का खिताब किया हासिल, देखें जून 2025 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट

Written by:Ronak Namdev
Hyundai Creta ने एक बार फिर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। जून 2025 की सेल्स रिपोर्ट में ब्रेजा, स्विफ्ट और डिजायर जैसी लोकप्रिय कारों को पछाड़ते हुए क्रेटा टॉप पर रही। जानें इस महीने किन-किन कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई और किन मॉडल्स में आई गिरावट।
खूब खरीदी गई ये गाड़ी, फिर नंबर-1 का खिताब किया हासिल, देखें जून 2025 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट

जून 2025 में हुंडई की पॉपुलर SUV Creta ने एक बार फिर बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है। इस महीने Creta की कुल 15,786 यूनिट्स बिकीं, जिससे यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। हालांकि, पिछले साल जून 2024 के मुकाबले इसकी बिक्री में हल्की सी 3% की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन फिर भी क्रेटा ने डिजायर और ब्रेजा जैसी लोकप्रिय गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। मिड-साइज SUV सेगमेंट में इसकी पकड़ बेहद मजबूत बनी हुई है, खासकर शहरी ग्राहकों के बीच इसकी डिमांड लगातार बनी हुई है।

दरअसल Hyundai Creta के बाद मारुति सुजुकी डिजायर दूसरे पायदान पर रही। जून 2025 में डिजायर की 15,484 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें सालाना 15% की ग्रोथ देखी गई। यानी लोगों के बीच डिजायर की डिमांड और भी बढ़ी है। तीसरे नंबर पर रही मारुति ब्रेजा, जिसकी 14,507 यूनिट्स बिकीं। हालांकि इसमें 10% की गिरावट दर्ज की गई, फिर भी SUV सेगमेंट में इसकी गिनती टॉप मॉडल्स में होती है। चौथे स्थान पर आई मारुति अर्टिगा, जिसने 14,151 यूनिट्स की बिक्री की, लेकिन इसमें भी 11% की गिरावट रही। इसके बाद स्विफ्ट, वैगनआर और स्कॉर्पियो जैसे मॉडल्स का नंबर आता है।

इन कारों की बिक्री में भारी गिरावट

मारुति की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट इस बार पांचवें नंबर पर रही। जून 2025 में इसकी 13,275 यूनिट्स बिकीं, जो सालाना आधार पर 19% की गिरावट है। यानी पिछले साल की तुलना में स्विफ्ट की डिमांड में खासा बदलाव देखा गया है। वहीं, छठे नंबर पर रही वैगनआर की बिक्री में 6% की गिरावट रही। SUV सेगमेंट की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो ने शानदार प्रदर्शन किया और 12,740 यूनिट्स के साथ 4% की ग्रोथ दर्ज की। टाटा की दो पॉपुलर गाड़ियां, नेक्सन और पंच, क्रमशः आठवें और नौवें नंबर पर रहीं। इनमें खासकर टाटा पंच की बिक्री में 43% की भारी गिरावट आई, जो टाटा के लिए चिंता की बात हो सकती है।

जून 2025 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की पूरी लिस्ट

जून 2025 में भारत की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में एक बार फिर Hyundai Creta ने पहला स्थान हासिल किया, जिसकी 15,786 यूनिट्स बिकीं। दूसरे नंबर पर रही Maruti Suzuki Dzire, जिसकी 15,484 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद तीसरे स्थान पर Maruti Brezza रही जिसे 14,507 लोगों ने खरीदा। चौथे नंबर पर रही Maruti Ertiga (14,151 यूनिट्स) और पांचवें पर Maruti Swift (13,275 यूनिट्स) रही। इसके अलावा Maruti WagonR (12,930 यूनिट्स), Mahindra Scorpio (12,740 यूनिट्स), Tata Nexon (11,602 यूनिट्स), Tata Punch (10,446 यूनिट्स) और Maruti Fronx (9,815 यूनिट्स) ने भी टॉप-10 में जगह बनाई। इस लिस्ट से साफ है कि SUV और कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में ग्राहकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है।