MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

मारुति सुजुकी पेश करने जा रही नई मिडसाइज SUV, साइज में ब्रेजा से बड़ी और कीमत में ग्रैंड विटारा से होगी सस्ती

Written by:Rishabh Namdev
मारुति सुजुकी एक नई मिडसाइज SUV लाने की तैयारी में है, जो साइज में ब्रेजा से बड़ी और कीमत में ग्रैंड विटारा से सस्ती होगी। दरअसल यह कार 2025 दिवाली तक बाजार में लॉन्च हो सकती है और इसकी सीधी टक्कर क्रेटा, सेल्टोस और जैसे मॉडल्स से होगी।
मारुति सुजुकी पेश करने जा रही नई मिडसाइज SUV, साइज में ब्रेजा से बड़ी और कीमत में ग्रैंड विटारा से होगी सस्ती

भारत में SUV सेगमेंट की मांग हर साल बढ़ती जा रही है और हुंडई क्रेटा लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में बनी हुई है। वहीं ऐसे में मारुति सुजुकी अब अपनी नई SUV लेकर आने वाली है जो सीधे क्रेटा को चुनौती देगी। कंपनी इस SUV को अपनी एरीना डीलरशिप से बेचेगी, जिससे यह ग्रैंड विटारा के मुकाबले सस्ती पड़ेगी। माना जा रहा है कि इसे दिवाली 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

दरअसल मारुति की इस नई SUV का कोडनेम Y17 रखा गया है और यह “Escudo” नाम से आ सकती है, जिसे कंपनी ने पहले ही ट्रेडमार्क करा लिया है। यह गाड़ी मारुति की ब्रेजा से ऊपर और ग्रैंड विटारा से नीचे पोजिशन की जाएगी। साइज में यह ब्रेजा से बड़ी और विटारा जितनी या उससे थोड़ी लंबी हो सकती है।

Maruti Escudo का इंजन कितना पावरफुल होगा?

वहीं डिजाइन के मामले में Escudo का लुक काफी हद तक ग्रैंड विटारा जैसा हो सकता है, लेकिन इसमें कुछ फीचर्स सीमित हो सकते हैं ताकि इसकी कीमत कंट्रोल में रहे। इसके इंटीरियर में बड़ा बूट स्पेस, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, और बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे 6 एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, ESC आदि शामिल हो सकते हैं। दरअसल नई Escudo SUV में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यह इंजन लगभग 103 बीएचपी की ताकत देगा और इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कनवर्टर) गियरबॉक्स का विकल्प होगा।

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन नहीं मिलेगा?

दरअसल मारुति इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन नहीं देने वाली है, जैसा कि ग्रैंड विटारा में मिलता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कीमत को कंट्रोल में रखना और एरीना और नेक्सा डीलरशिप के बीच अंतर को बनाए रखना। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमतें ज्यादा होती हैं और Escudo को बजट SUV बनाकर ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाना कंपनी का मकसद है। यह SUV उन ग्राहकों के लिए बेस्ट हो सकती है जो ब्रेजा से थोड़ा बड़ा और पावरफुल विकल्प चाहते हैं लेकिन ग्रैंड विटारा पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते।