Automobile News: जर्मनी की कंपनी Brabus और ऑस्ट्रीयन कंपनी KTM के पार्ट्नर्शिप में बनी बाइक से पर्दा हट चुका है। बता दें कि यह ब्रेबस कि पहली बाइक है। जिसका नाम Brabus 1300R Edition 23 रखा गया है, जो केटीएम 1290 सुपर ड्यूक आर ईवीओ पर आधारित है, जो लिमिटेड एडीशन है। हालांकि कॉस्टमेटिक्स और मैकेनिकल में काफी अंतर है। इसके मात्र 290 मॉडल्स ही पूरी दुनिया में उपलब्ध होंगे। इसकी डिजाइन बेहद की आकर्षक है।
बाइक का लुक काफी अग्रेसीव है, जिसमें स्ट्रीटफाइटर बॉडीवर्क और रेट्रो डिजाइन दोनों मिलते हैं। राउन्ड बूमरंग एलईडी हेडलाइट काफी बेहतरीन लुक देती है। वहीं टैंक कवर कार्बन फ़ाइबर ने निर्मित है। इसके क्लच और ब्रेक लेवर्स को भी नए CNC मशीनों से बदल दिया गया है। इसके दो कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे, जिसमें सुपर ब्लैक और Stealth Grey शामिल है। 16 फरवरी से बाइक की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।
अन्य फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल में 1301सीसी लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर मोटर दिया गया है, जो 180bhp पॉवर और 140Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए हैं। वहीं क्रूज कंट्रोल, राइडर एड्स और हिटेड ग्रिप्स में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। बाइक के सस्पेंशन सेटअप में WP की सेमी यक्तिव USD फ्रंट फोर्क्स एक स्टियरिंग डैम्पर और रियर मोनोशॉक के साथ मिलता है। वहीं ब्रेकिंग हार्डवेयर में Brembo Stylema यूनिट्स फ़ोर्जड व्हील्स के साथ मिलती है।