Sat, Dec 27, 2025

शहडोल पुलिस ने की कार्रवाई, कोयले से लदा ट्रक किया जब्त, पढ़ें पूरी खबर

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
अनूपपुर पुलिस बार-बार कह रही थी कि यहां कोई अवैध खनन नहीं हो रहा, लेकिन शहडोल जिले की बुढार पुलिस ने मिनी ट्रक पकड़कर उनके इस दावे की धज्जियां उड़ा दी है।
शहडोल पुलिस ने की कार्रवाई, कोयले से लदा ट्रक किया जब्त, पढ़ें पूरी खबर

Shahdol News : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अवैध कोयले का कारोबार लंबे समय से बेखौफ चल रहा था। कोयले की काली चमक इतनी तेज थी कि सभी की आंखें चौंधिया गई कि प्रशासन और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बता दें कि यह अवैध खदान शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से सटी हुई है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी अनूपपुर पुलिस की बनती थी।

वहीं, अनूपपुर पुलिस बार-बार कह रही थी कि यहां कोई अवैध खनन नहीं हो रहा, लेकिन शहडोल जिले की बुढार पुलिस ने मिनी ट्रक पकड़कर उनके इस दावे की धज्जियां उड़ा दी है।

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, बुढार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि रुंगटा तिराहे पर कोयले का अवैध खनन किया जा रहा है। जिसपर त्वरिता कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और वाहन क्रमांक MP 18 GA 3978 को पकड़ लिया। हालांकि, वाहन चालक विक्कू सभी को चकमा देकर वहां से फरार हो गया, जबकि ट्रक में बैठे संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि कोयले की लोडिंग शहडोल के पांडव नगर निवासी ने करवाई थी और वाहन का मालिक राहुल सिंह हैं।

इससे पहले भी हुई है कार्रवाई

स्थानीय लोगों की मानें तो यह पहला मामला नहीं है, बल्कि रोज यहां इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, इससे पहले ब्यौहारी पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा था, जिसमें बकही से निकला कोयला लदा था। इसके बावजूद प्रशासन का यही कहना था कि यहां कोई अवैध खनन नहीं हो रहा।

4 पर मामला दर्ज

फिलहाल, मामले में चार आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। जिनमें से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में खलबली मची हुई है।

राहुल सिंह राणा, शहडोल