Tata Nexon iCNG: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 इवेंट में टाटा मोटर्स ने देश की पहली टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन सीएनजी एसयूवी “टाटा नेक्सॉन iCNG” के कॉन्सेप्ट का खुलासा कर दिया है। यह ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस। बड़े सिंगल यूनिट के स्थान पर दो छोटे 30 लीटर के सिलेंडर इसमें जोड़ गए हैं।
पावरट्रेन
लगेज स्पेस भी काफी ज्यादा है। यह 230 लीटर बूट स्पेस के साथ आ सकती है। एसयूवी 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 108 बीएचपी पावर और 170Nm पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ में 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट मिलता है। बता दें कि टाटा मोटर्स कि टियागो और टिगोर भारत की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक सीएनजी कार है।

टाटा की इन कारों से भी हटा पर्दा
कंपनी ने टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन, सफारी डार्क, अल्ट्रोज रेसर कांसेप्ट का खुलासा भारत मोबिलिटी शो में कर दिया है। टाटा पंच ईवी को हाल ही में लॉन्च किया गया था।
फीचर्स
एसयूवी को डायरेक्ट सीएनजी मोड में स्विच किया जा सकता है। सुविधा के लिए फ्यूल के बीच में ऑटो स्विच दिया गया है। यह NGV1 यूनिवर्सल टाइप नोजल के साथ आती है। माइक्रो स्विच, लीकेज प्रूफ मटैरियल, इंसिडेंट प्रोटेक्शन, मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर, लीक्ड डिटेक्शन, रियर इमपैकट रेसिस्टेंस और 6 प्वाइंट सिलेंडर माउंटिंग स्कीम जैसे फीचर्स मिलए हैं। कार भारत में लॉन्च होने पर मारुति ब्रेजा सीएनजी को टक्कर दे सकती है।