MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

4 महीने पहले मृत शिक्षक का शासन ने कर दिया तबादला, अरुण यादव का तंज- MP अजब है, सबसे गज़ब है

Written by:Atul Saxena
मध्य प्रदेश में पिछले दिनों जारी हुए तबादला आदेशों में कई गड़बड़ियाँ सामने आई, जेल में बंद पटवारी और मृत शिक्षक के तबादले के अलावा खरगोन जिले में एक निलंबित कर्मचारी के ट्रांसफर की जानकारी सामने आई ये कर्मचारी शिक्षक हैं ।
4 महीने पहले मृत शिक्षक का शासन ने कर दिया तबादला, अरुण यादव का तंज- MP अजब है, सबसे गज़ब है

मध्य प्रदेश में पिछले डेढ़ महीने दौड़ी तबादला एक्सप्रेस ने हजारों की संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को एक जगह से दूसरी जगह पदस्थ किया इस दौरान कई आरोप प्रत्यारोप भी लगे, सियासी संरक्षण वाले अपनों को राहत देने या फिर मनचाही जगह भेजने के भी आरोप सामने आये लेकिन तबादला सूची में ऐसी गड़बड़ियाँ सामने आई जिसने आला अधिकारियों की कार्यशैली और गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए।

पिछले दिनों शासन ने जेल में बंद एक पटवारी का तबादला कर विपक्ष को सवाल उठाने का मौका दे दिया,  दरअसल श्योपुर जिला प्रशासन ने 16 जून को तबादला आदेश जारी कर 21 पटवारियों के तबादले किये इसमें विजयपुर तहसील के पटवारी हेमंत मित्तल का भी नाम था जिसे पुलिस ने धोखाधड़ी के एक केस में कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है इसे प्रशासन ने विजयपुर से बड़ौदा तहसील ट्रांसफर कर भेजा है जबकि ये जेल में बंद है, कांग्रेस ने इसपर सरकार पर आरोप लगाये थे।

चार महीने पहले जिसकी मृत्यु हो गई उसका कर दिया तबादला  

अब और गजब मामला सामने आया है ये मृतक शिक्षक के ट्रांसफर का है, बता दें जनजातीय कार्य विभाग ने 17 जून को एक तबादला आदेश जारी किया जिसमें खरगोन के सहायक शिक्षक पूनम सिंह रावत का भी नाम था जबकि फरवरी 2025 में उनका निधन हो चुका है, 4 महीने पहले मरे शिक्षक का  स्थानांतरण भगवानपुरा विकासखंड से बबलगढ़ झिरन्या कर दिया गया। वे पहले भगवानपुरा विकासखंड के बन्हूर के शासकीय स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे।

अरुण यादव का तंज – डबल स्पीड से चला ट्रांसफर उद्योग

शासन की इस लापरवाही पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने तंज कसा है, ट्रांसफर लिस्ट X पर शेयर करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने लिखा, मप्र अजब है, सबसे गज़ब है। जेल में बंद पटवारी के बाद अब मृतक शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया। खरगोन जिले में 4 माह पहले शिक्षक पूनम सिंह रावत की मृत्यु हो चुकी है फिर भी उनका तबादला भगवानपुरा से झिरन्या ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल में कर दिया। डबल स्पीड से चला ट्रांसफर उद्योग।