बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। हाल ही में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी और चुनाव आयोग के बीच साझेदारी हो चुकी है। इस पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति का न तो अनुभव है और न ही यह समझ कि उनके परिवार ने देश के लोकतंत्र के साथ क्या किया है।
“गांधी परिवार ने लोकतंत्र को लूटा”
सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जिस परिवार से आते हैं, वही परिवार लोकतंत्र को बार-बार कमजोर करने का काम करता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में जनता की आवाज दबाई गई और पारदर्शिता खत्म की गई। चौधरी ने कहा, “जब भी लोकतंत्र में सुधार या पारदर्शिता लाने का प्रयास होता है, तो राहुल गांधी जैसे नेताओं को समस्या होने लगती है।”
लालू परिवार पर भी कसा तंज
डिप्टी सीएम ने सिर्फ गांधी परिवार ही नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि 15 साल तक लालू परिवार की सरकार में बूथ कैप्चरिंग और जनता का शोषण होता रहा। चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जिनके साथ बिहार में घूम रहे हैं, उनकी पहचान ही अराजकता और भ्रष्टाचार से रही है।
INDIA गठबंधन और राहुल पर पलटवार
INDIA गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन पर भी सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन की जीत तय है। गठबंधन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज को उम्मीदवार बनाना यह दिखाता है कि उन्हें लोकतंत्र और जनमत पर भरोसा नहीं है। चौधरी ने कहा कि जब जनता ने स्पष्ट जनादेश एनडीए को दिया है, तो विरोधियों को उसका सम्मान करना चाहिए।





