MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

राहुल गांधी से मुलाकात में क्या हुई चर्चा? मुकेश सहनी ने किया पूरा खुलासा

Written by:Deepak Kumar
Published:
राहुल गांधी से मुलाकात में क्या हुई चर्चा? मुकेश सहनी ने किया पूरा खुलासा

बिहार में इस साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है. महागठबंधन के नेता लगातार बैठकें कर रही हैं. हालांकि अभी चुनाव में थोड़ा सा वक्त है इसलिए सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और राहुल गांधी की दिल्ली में हुई गुरुवार (07 अगस्त, 2025) की मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है.

बीते गुरुवार (07 अगस्त, 2025) को मुकेश सहनी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. मुलाकात वाली तस्वीर में आईपीएस की नौकरी छोड़कर वीआईपी में शामिल होने वाले मोहम्मद नुरुल होदा भी दिख रहे हैं. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सहनी ने मीडिया से बताया कि क्या कुछ रणनीति बनी है. उन्होंने एक-एक बात बताई.

राहुल गांधी से क्या कुछ बात हुई?

मुकेश सहनी ने दिल्ली में मीडिया से कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 तारीख से बिहार में यात्रा शुरू होने वाली है. पटना में समापन होगा. एसआईआर पर कहा कि जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए वो तो वो कर नहीं रहे हैं. आज गरीब-दलित के पास सिर्फ वोट की ताकत है, लेकिन जिस तरीके से चुनाव आयोग के द्वारा भारतीय जनता पार्टी वोट की चोरी कर रही है तो कहीं न कहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जो आत्मा है कलप रही है.

सहनी ने कहा, “हमलोग मजबूती से लगे हैं. बिहार की जनता जागरूक है. इनकी चोरी समय रहते हम लोगों ने पकड़ ली. इन्हीं सारे मुद्दों पर बात हुई. राहुल गांधी जी ने बताया कि किस तरह से काम करना है.”

सीटों के सवाल पर साध ली चुप्पी

चुनाव बहिष्कार करने को लेकर कोई चर्चा हुई? इस पर कहा, “इस पर ज्यादा कुछ चर्चा नहीं हुई है. क्योंकि हम लोग लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं. बिहार की जनता और देश की जनता पर भरोसा कर रहे हैं. हम लोग मजबूती से लड़ाई लड़ने वाले लोग हैं. पीछे हटने वाले लोग नहीं हैं.” दूसरी ओर इस सवाल पर कि राहुल गांधी से सीटों को लेकर कोई चर्चा हुई क्या? इस पर सहनी ने चुप्पी साध ली.