बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासत चरम पर है। कांग्रेस और आरजेडी सहित इंडिया गठबंधन के नेता “वोटर अधिकार यात्रा” के तहत अलग-अलग जिलों में जाकर केंद्र सरकार पर एसआईआर के जरिए मतदाताओं के नाम काटने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने राहुल गांधी को नकार दिया है और उनका “टायर पंक्चर” कर दिया है।
‘राहुल गांधी का माहौल फेल हो गया’ – जायसवाल
पटना में एएनआई से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जनता ने शुरू में ही उन्हें नकार दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की गाड़ी की हवा निकल चुकी है और अब जो भी नेता उस पर बैठेगा वह पंक्चर गाड़ी पर ही बैठेगा। जायसवाल ने कहा कि बिहार के लोग जानते हैं कि विपक्ष का एजेंडा सिर्फ भ्रम फैलाना है।
सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर भरोसा जताया
जायसवाल ने विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट खुद इस मुद्दे की मॉनिटरिंग कर रहा है, तब ऐसे आरोप लगाना जनता को गुमराह करने जैसा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है और सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ऐसे में इंडिया गठबंधन की यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है।
“सत्ता के लिए बेचैन है इंडिया गठबंधन” – बीजेपी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन के नेता सत्ता के लिए बेचैन हैं और इसलिए बार-बार झूठे आरोप लगाकर जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सच जानती है और बिहार में बीजेपी और एनडीए को ही समर्थन देगी। जायसवाल के बयान ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है, जबकि विपक्ष अभी भी अपने अभियान को जारी रखने की बात कर रहा है।





