MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Voter Adhikar Yatra पूरी तरह फ्लॉप, शाहनवाज हुसैन की भविष्यवाणी ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल

Written by:Deepak Kumar
Published:
Voter Adhikar Yatra पूरी तरह फ्लॉप, शाहनवाज हुसैन की भविष्यवाणी ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे विपक्ष की नौटंकी करार दिया, वहीं पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इसे पूरी तरह फ्लॉप होने वाली यात्रा बताया।

शाहनवाज हुसैन का बयान

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “बिहार में राजद और कांग्रेस जो यात्रा निकाल रही हैं, वो पूरी तरह फ्लॉप होने वाली है। दोनों पार्टियां एसआईआर के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं। उनकी बातों में कोई असर नहीं होगा। एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे। इंडी गठबंधन के लोग हारेंगे और हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ने की कोशिश करेंगे। उनकी यात्रा से कोई असर नहीं पड़ेगा।”

दिलीप जायसवाल का हमला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से कहा, “यह यात्रा सिर्फ एक नौटंकी है। बिहार की जनता सब जानती है। किसी मतदाता को कोई दिक्कत नहीं होगी। एक सितंबर तक चुनाव आयोग का पोर्टल खुला हुआ है और बिहार के प्रत्येक वोटर को उसका अधिकार सुनिश्चित किया गया है। ऐसे में विपक्ष यह नाटक क्यों कर रहा है?”

विपक्ष का विरोध और यात्रा का मकसद

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी वर्ष में ही चुनाव आयोग ने बिहार की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने का निर्णय लिया, जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कथित रूप से वोट चोरी का आरोप लगाया है। इसी आरोप को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के नेता बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं।