एसआईआर के विरोध में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में चल रही वोटर अधिकार यात्रा बिहार में जोर पकड़ रही है। मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के शामिल होने से एनडीए ने विपक्ष पर हमला तेज कर दिया है। बीजेपी का आरोप है कि तेजस्वी ऐसे नेताओं को मंच दे रहे हैं जिन्होंने बिहार की अस्मिता का मजाक उड़ाया था।
विजय सिन्हा का तेजस्वी पर सीधा हमला
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बुधवार को तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “वाह रहे जंगलराज के युवराज। धिक्कार है आप पर। बिहार की अस्मिता और स्वाभिमान पर हमला करने वाले नेताओं को आप मंच दे रहे हैं। रेवंत रेड्डी ने बिहार के डीएनए पर सवाल उठाए थे और प्रियंका गांधी ने मंच से उनकी अपमानजनक टिप्पणी पर तालियां बजाई थीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी अपने पिता लालू यादव की राह पर चल रहे हैं और जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।
आरजेडी ने पलटवार किया
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ता जनसैलाब एनडीए को बेचैन कर रहा है। उन्होंने कहा, “रेवंत रेड्डी को लेकर सवाल उठाने वाले लोग भूल रहे हैं कि पीएम मोदी ने खुद बिहारियों के डीएनए पर सवाल खड़े किए थे।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और बिहार पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वार
बीजेपी लगातार रेवंत रेड्डी के पुराने बयान और प्रियंका गांधी के ताली बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। वहीं आरजेडी का कहना है कि एनडीए मुद्दों से भटकाने के लिए पुराने बयानों को उछाल रही है। तिवारी ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और यह यात्रा उसी का प्रतीक है। राजनीतिक बयानबाजी के बीच यह मुद्दा चुनावी माहौल को और गरमा रहा है।





