बिहार की सियासत में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। किशनगंज में जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने राजद (RJD) का दामन थाम लिया। इस मौके पर विधायक इजहार अस्फी और मास्टर मुजाहिद आलम के हजारों समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसी कार्यक्रम में किशनगंज जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष नुदरत महजबी ने भी राजद जॉइन किया। उन्होंने दो दिन पहले ही जनसुराज पार्टी से इस्तीफा दिया था।
वक्फ कानून विवाद के बाद छोड़ी थी जेडीयू
मुजाहिद आलम ने हाल ही में वक्फ संशोधन कानून पारित होने के बाद जेडीयू से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के बाद ही उनके राजद में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं। सोमवार को ये अटकलें सच साबित हुईं और उन्होंने RJD की सदस्यता ले ली। सदस्यता ग्रहण करने के बाद आलम ने कहा कि नीतीश कुमार की नीतियों और अपने समर्थकों की मांग पर उन्होंने यह फैसला लिया है और वे पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे।
तेजस्वी का नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर हमला
कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो बिहार में कभी भी एनआरसी लागू नहीं होने देंगे और वक्फ कानून को खत्म कर देंगे। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग दलितों और मुसलमानों के नाम मतदाता सूची से हटाना चाहता है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सीमांचल के सुरजापुरी और शेरशाहवादी समुदाय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नजर है, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे।
सीमांचल के मुद्दों को लेकर तेजस्वी का वादा
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे अब बूढ़े हो चुके हैं और बिहार उनसे संभल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि 15 साल पुरानी गाड़ी छोड़ अब लोग नई गाड़ी पर चढ़ना चाहते हैं। सीमांचल की गरीबी, बेरोजगारी और बाढ़ के मुद्दों का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार बनते ही गरीबों के हित में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
मुफ्त बिजली के वादे पर भी साधा निशाना
तेजस्वी ने कहा कि राजद ने अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने उसकी नकल करते हुए 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनता असली और नकली वादों में फर्क करना जानती है और चुनाव में सही फैसला करेगी।





