MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मानदेय में भारी वृद्धि, अक्टूबर से खाते में बढ़कर आएगी सैलरी, अगस्त के वेतन-पेंशन पर भी अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मानदेय में भारी वृद्धि, अक्टूबर से खाते में बढ़कर आएगी सैलरी, अगस्त के वेतन-पेंशन पर भी अपडेट

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में अलग अलग विभागों के कर्मचारियों को सौगात मिलने का सिलसिला जारी है। एक तरफ राज्य की नीतीश सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों का मानदेय बढ़ा दिया है, वही दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के अगस्त के वेतन के लिए 139 करोड़ 63 लाख 40 हजार रुपये जारी कर दिए है। इससे पहले किसान सलाहकारों ,आशा कार्यकर्ताओं ,ममता कार्यकर्ताओं ,फिजिकल टीचर और एमडीएम रसोइयों का मानदेय बढ़ाया गया था।

स्वास्थ्यकर्मियों का मानदेय बढ़ा

  • नीतिश कुमार सरकार ने नियोजित लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर समेत विभिन्न कर्मियों के मानदेय में 11 से 21 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि के बाद अब लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन का मानदेय 37 हजार से बढ़ाकर 48 हजार रुपये ,वरीय रेडियोग्राफर का मानदेय 37 हजार से बढ़ाकर 58 हजार  और जनसंपर्क पदाधिकारी व लाइब्रेरियन का वेतन 43 हजार से 58 हजार मिलेगा।
  • ओटी सहायक का 32 हजार से बढ़ाकर 48 हजार, बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ड्रेसर और एक्स-रे मैकेनिक का 25 हजार से 32 हजार, ईसीजी, ईएमजी, होल्टर, डायलेसिस, ईईजी, इको टेक्नीशियन और फर्मासिस्ट का मानदेय 37 हजार से बढ़कर 48 हजार रुपये किया गया है। नई दरें 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी, ऐसे में अक्टूबर से खाते में राशि बढ़कर मिलेगी। इस आदेश से करीब 300 से अधिक कर्मी लाभांवित होंगे।

विवि कर्मियों के वेतन-पेंशन के लिए राशि जारी

  • बिहार शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों, अधीनस्थ अंगीभूत कॉलेजों तथा अल्पसंख्यक, घाटानुदानित कॉलेजों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन और सेवांत लाभ के भुगतान के लिए 327.59 करोड़ रुपये जारी किए है।इसके तहत पटना विश्वविद्यालय को 10 करोड़ 58 लाख रुपये, मगध विश्वविद्यालय को 14 करोड़ 67 लाख रुपये, BRA बिहार विश्वविद्यालय को 19 करोड़ 75 लाख रुपये, JP विश्वविद्यालय को 13 करोड़ 53 लाख रुपये वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 7 करोड़ 31 लाख रुपये जारी किए गए है।,
  • BN मंडल विश्वविद्यालय को 7 करोड़ 58 लाख रुपये, तिलका मांझी विश्वविद्यालय 11 करोड़ 42 लाख रुपये, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 18 करोड़ 37 लाख रुपये , KSDS विश्वविद्यालय को 5 करोड़ 26 लाख रुपये, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना को 69 लाख रुपये, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 20 करोड़ 85 लाख रुपये, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 5 करोड़ 23 लाख रुपये और मुंगेर विश्वविद्यालय को 4 करोड़ 39 लाख रुपये जारी किया गया है।