MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मांझी का ‘पुराना राग’! HAM स्थापना दिवस पर ‘जंगलराज’ की दिलाई याद, चिराग पासवान को बताया ‘अज्ञानी’, बिहार की सियासत में उबाल!

Written by:Deepak Kumar
Published:
हम पार्टी के स्थापना दिवस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहतर है और विपक्ष गलत धारणा फैला रहा है। उन्होंने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए अनुसूचित जातियों में वर्गीकरण की जरूरत पर जोर दिया।
मांझी का ‘पुराना राग’! HAM स्थापना दिवस पर ‘जंगलराज’ की दिलाई याद, चिराग पासवान को बताया ‘अज्ञानी’, बिहार की सियासत में उबाल!

गया के मानपुर में रविवार को हम पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध की स्थिति उतनी खराब नहीं है, जितनी दिखाई जा रही है। मांझी ने कहा कि कुछ विपक्षी दल सत्ता की लालच में जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने 2005 के पहले के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय कोर्ट ने भी जंगलराज की बात कही थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है।

मांझी का अपराध पर बयान

जीतन राम मांझी ने कहा, “बिहार की जनता सजग है। 14 करोड़ की आबादी में कुछ घटनाएं हो सकती हैं, लेकिन आज कोई जातिगत या धार्मिक दंगा नहीं हो रहा है। आज लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति अच्छी है।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पटना के कारोबारी की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर किया गया और पारस हॉस्पिटल कांड के अपराधियों को दो दिनों में पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए अपराध को लेकर गलत धारणा फैलाई जा रही है।

चिराग पासवान पर निशाना

मांझी ने चिराग पासवान पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस समाज से चिराग आते हैं, उसकी आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति अभी भी कमजोर है। मांझी ने बताया कि बिहार की सामान्य साक्षरता दर लगभग 80 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जाति में यह दर केवल 32-33 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जातियों में वर्गीकरण का आदेश दिया है, ताकि कमजोर वर्गों को फायदा मिल सके।

विकास और सामाजिक न्याय पर जोर

मांझी ने कहा कि उनका लक्ष्य समाज को आगे बढ़ाना और विकास करना है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे समाज को बांटने और भ्रम फैलाने का काम करते हैं। मांझी ने दावा किया कि आज बिहार में शांति है और विकास के काम तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल अपराध के मुद्दे को उछालकर राजनीतिक फायदा लेना चाहता है, लेकिन बिहार की जनता सब समझ रही है।