MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

तेज प्रताप यादव ने ठोका ताल! इस ‘हाई-प्रोफाइल’ सीट से लड़ेंगे ‘निर्दलीय’ चुनाव, लालू परिवार में मचा ‘भूचाल’

Written by:Deepak Kumar
Published:
तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से निष्कासित होने के बाद महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ का गठन किया और कहा कि वे किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे। महुआ सीट अब सियासी चर्चा में है।
तेज प्रताप यादव ने ठोका ताल! इस ‘हाई-प्रोफाइल’ सीट से लड़ेंगे ‘निर्दलीय’ चुनाव, लालू परिवार में मचा ‘भूचाल’

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ऐलान किया कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम का नया प्लेटफॉर्म बनाया है। 31 जुलाई को महुआ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां उनकी टीम की रणनीति पेश की जाएगी। तेज प्रताप ने कहा, “चाचा नीतीश कुमार की सरकार अब नहीं बनेगी। जो भी युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा, हम उसका समर्थन करेंगे।”

‘टीम तेज प्रताप’ का गठन

तेज प्रताप ने अपनी नई टीम का रंग पीला घोषित किया, जिसे उन्होंने अपने धर्म का प्रतीक बताया। शाहपुर से मदन यादव को अपनी टीम का उम्मीदवार घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके बैनर तले और भी उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। कोई भी व्यक्ति ‘टीम तेज प्रताप’ से जुड़ सकता है। तेज प्रताप ने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से कई लोगों को ‘खुजली’ हो रही है।

परिवार और पार्टी से दूरी

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपनी बहनों मीसा भारती, राजलक्ष्मी और हेमा यादव को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। उन्होंने आरजेडी के आधिकारिक अकाउंट से भी दूरी बना ली है। इसे परिवार से बगावत का संकेत माना जा रहा है। तेज प्रताप ने कहा कि वे राजनीति में किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे और अब किसी भी परिस्थिति में झुकेंगे नहीं। यह कदम आरजेडी और लालू परिवार के लिए चुनावी समय पर बड़ी चुनौती बन सकता है।

महुआ सीट का महत्व

महुआ विधानसभा सीट, जहां से तेज प्रताप चुनाव लड़ेंगे, पिछले 10 साल से आरजेडी का गढ़ रही है। यहां वर्तमान विधायक मुकेश रोशन लगातार जीत रहे हैं। यह सीट जातिगत समीकरणों के कारण भी अहम है, क्योंकि यादव, मुस्लिम, सुनार और कुशवाहा समुदाय के वोटर नतीजों पर बड़ा असर डालते हैं। जेडीयू और आरजेडी के बीच इस सीट पर सीधा मुकाबला रहा है। तेज प्रताप की नई राजनीतिक चाल इस सीट को चुनावी रणभूमि में केंद्र बना सकती है।