MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मनोज तिवारी का आध्यात्मिक सफर: तीन दशक बाद कांवड़ यात्रा में शामिल होकर मांगी बिहार में NDA की जीत की दुआ

Written by:Deepak Kumar
Published:
मनोज तिवारी का आध्यात्मिक सफर: तीन दशक बाद कांवड़ यात्रा में शामिल होकर मांगी बिहार में NDA की जीत की दुआ

दिल्ली से बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता-गायक मनोज तिवारी 30 साल बाद एक बार फिर कांवड़ यात्रा पर निकले हैं. गुरुवार को उन्होंने बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल उठाया और नंगे पांव 110 किलोमीटर लंबी यात्रा शुरू की. उनका लक्ष्य झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जल अर्पण करना है. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह 2 या 3 अगस्त को बाबा धाम पहुंचकर जल चढ़ाएंगे.

एनडीए की जीत की कामना के साथ यात्रा

यात्रा शुरू करने से पहले आईएएनएस से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, “बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. मैं इसके लिए बाबा से प्रार्थना करने जा रहा हूं और यही कहूंगा.” इससे पहले गुरुवार सुबह उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि यह यात्रा उनके लिए बेहद खास है क्योंकि वह इसे 30 साल बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैदल चलकर और नंगे पांव इस यात्रा को पूरा करना उनके लिए आध्यात्मिक और भावनात्मक दोनों तरह से महत्वपूर्ण है.

श्रावणी मेला और बाबा बैद्यनाथ धाम का महत्व

इन दिनों झारखंड के देवघर में श्रावणी मेला चल रहा है, जहां लाखों की संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे हैं. ‘बोल बम’ के जयकारों से शिव नगरी गूंज रही है. खासकर सोमवार को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और करीब 2 लाख से अधिक भक्त जलार्पण करते हैं. बाबा बैद्यनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे देवी सती के 51 शक्तिपीठों में से भी एक माना जाता है. यहां शिव और शक्ति का अद्वितीय संगम है, जो इसे हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में शुमार करता है.

सुल्तानगंज से देवघर की पवित्र यात्रा

सुल्तानगंज से देवघर की कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है. सुल्तानगंज ही एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां से गंगा उत्तरवाहिनी (उत्तर की ओर बहती) है. कांवड़िए यहां से जल भरते हैं और करीब 110 किलोमीटर नंगे पांव यात्रा करते हुए देवघर पहुंचते हैं. श्रावण मास में यह यात्रा और भी पवित्र मानी जाती है. कहा जाता है कि जो भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ जल अर्पण करता है, उसकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.