MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

बिहार को पीएम मोदी की सौगात – औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन और वैशाली-कोडरमा ट्रेन का शुभारंभ

Written by:Deepak Kumar
बिहार को पीएम मोदी की सौगात – औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन और वैशाली-कोडरमा ट्रेन का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार दौरे पर रहेंगे और 12,992 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, रेल कनेक्टिविटी में सुधार और बड़े बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बताया कि इन परियोजनाओं से बिहार की संस्कृति और विरासत को नई पहचान मिलेगी, साथ ही पर्यटन और आर्थिक विकास को भी रफ्तार मिलेगी।


बुद्ध सर्किट ट्रेन – वैशाली से कोडरमा तक सीधा सफर

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी वैशाली से कोडरमा तक नई ‘बुद्ध सर्किट’ ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे। यह ट्रेन वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, राजगीर, नटेश्वर, गया होते हुए कोडरमा तक चलेगी। इससे बौद्ध धरोहरों को जोड़ने में मदद मिलेगी और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।


औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन – बेहतर कनेक्टिविटी

एनएच-31 पर 1.86 किलोमीटर लंबा और 6 लेन का औंटा-सिमरिया पुल, जिसकी लागत 1,870 करोड़ रुपये है, का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। यह पुल सिमरिया धाम और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि तक आसान पहुंच सुनिश्चित करेगा।


धार्मिक पर्यटन को नई दिशा

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का निर्माण 67 एकड़ में हो रहा है, जिसकी लागत 882 करोड़ रुपये है। साथ ही वैशाली में ‘बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप’ का लोकार्पण पहले ही हो चुका है। इन परियोजनाओं से धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।


नई रेल लाइन और भविष्य की योजना

सुल्तानगंज-देवघर रेल मार्ग की भी घोषणा होगी, जिससे श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की यात्रा और सुविधाजनक हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने से बिहार की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी।