MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सुपौल वालों के लिए रेल मंत्री की बड़ी सौगात, अब पुणे-दानापुर सुपरफास्ट से करें सफर!

Written by:Deepak Kumar
Published:
सुपौल वालों के लिए रेल मंत्री की बड़ी सौगात, अब पुणे-दानापुर सुपरफास्ट से करें सफर!

सुपौल और आसपास के जिलों के लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12149/12150) का विस्तार अब सुपौल तक कर दिया गया है। रेल मंत्री ने यह जानकारी 02 सितंबर, 2025 को जारी एक पत्र के माध्यम से सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत को दी। उन्होंने बताया कि जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सुपौलवासियों के लिए यह निर्णय ऐतिहासिक माना जा रहा है।

अब तक दानापुर तक ही रुकती थी ट्रेन

गौरतलब है कि इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन अब तक केवल दानापुर तक ही होता था। इसकी वजह से सुपौल और सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को पटना या अन्य बड़े स्टेशनों तक जाने के लिए अलग से ट्रेन या बस का सहारा लेना पड़ता था। इससे यात्रियों को न सिर्फ अतिरिक्त समय बल्कि अधिक खर्च भी करना पड़ता था। ट्रेन का सीधा विस्तार सुपौल तक होने से लोगों को अब इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा। सीधा रेल संपर्क मिलने से यात्रा का समय कम होगा और यात्री अधिक सहजता से लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे।

पहली बार सुपौल से सीधा पुणे संपर्क

सुपौल से पहली बार पुणे जैसे बड़े महानगर के लिए सीधा रेल संपर्क मिलने जा रहा है। इस फैसले से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि व्यापार, रोजगार और शिक्षा के नए रास्ते भी खुलेंगे। अब सुपौल के लोग सीधे पुणे जा सकेंगे, जिससे छात्रों और कामकाजी लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम सुपौल की विकास यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

जन सुविधा बढ़ाने पर सरकार का फोकस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य लोगों को बेहतर रेल नेटवर्क से जोड़ना है। देश के कोने-कोने तक रेलवे की सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। सुपौल से सीधे पुणे जाने की सुविधा मिलने के बाद यहां के लोगों को न सिर्फ यात्रा में आसानी होगी बल्कि क्षेत्रीय विकास की रफ्तार भी तेज होगी। सुपौल के लोग इस घोषणा से बेहद उत्साहित हैं और इसे केंद्र सरकार की ओर से एक ऐतिहासिक उपलब्धि मान रहे हैं।