MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

बिहार में अखिलेश यादव का ‘बड़ा खेल’! लालू से मिलकर बोले- ‘अबकी बार बीजेपी बिहार से…’,

Written by:Deepak Kumar
Published:
बिहार में अखिलेश यादव का ‘बड़ा खेल’! लालू से मिलकर बोले- ‘अबकी बार बीजेपी बिहार से…’,

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हुए। इसके बाद वे पटना पहुंचे और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की सराहना की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

“तेजस्वी ही बेहतर चेहरा”

सभा में अखिलेश यादव ने कहा, “मैं तेजस्वी यादव को बधाई देता हूं। बिहार के लोग अपना भविष्य बनाने के लिए मतदान करेंगे। तेजस्वी ने बिहार में नौकरी दी और आगे भी देंगे। बिहार में तेजस्वी यादव से बेहतर चेहरा कौन होगा? मैं तेजस्वी यादव का हमेशा साथ दूंगा।”

बीजेपी पर सीधा हमला

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “इस बार बिहार से बीजेपी का पलायन होगा। बीजेपी चुनाव आयोग के पीछे बैठकर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन अब लोग समझ गए हैं कि चुनाव आयोग ‘जुगाड़ आयोग’ बन चुका है।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यूपी में प्रशासन को वर्दी पहनाकर वोट डलवाए गए।

‘सरकार का पिछलग्गू है चुनाव आयोग’

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग सरकार का पिछलग्गू बन गया है। उन्होंने कहा, “बीजेपी वोट की चोरी और डकैती करना चाहती थी। ये लोग PDA परिवारों के अधिकार छीनकर उन्हें सड़क पर ला देंगे। जनता को इस साजिश को समझना होगा।”

अमेरिका पर तंज, बिहार में बड़ा संदेश

बीजेपी की विदेश नीति पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी विश्व गुरु बनने जा रही थी। अमेरिका से अच्छे संबंध थे। लेकिन जब से अमेरिका ने टैरिफ लगाया है, बीजेपी के मुंह पर भी टैरिफ लग गया है। इनका काम करने का तरीका है कि मुद्दों को डाइवर्ट कर दो।”

चुनावी समीकरण में नया मोड़

अखिलेश यादव की इस एंट्री से बिहार चुनाव में नया मोड़ आ गया है। महागठबंधन को मजबूती देने के साथ-साथ उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे मजबूत चेहरा बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए मतदान करेगी और बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी।