MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बिहार में अखिलेश यादव का ‘धमाकेदार’ बयान, BJP पर बरसे, और EC को बताया ‘जुगाड़ आयोग

Written by:Deepak Kumar
Published:
बिहार में अखिलेश यादव का ‘धमाकेदार’ बयान, BJP पर बरसे, और EC को बताया ‘जुगाड़ आयोग

बिहार में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आरा में एनडीए और बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को निष्पक्ष संस्था के बजाय “जुगाड़ आयोग” बना दिया है।

“बिहार से बीजेपी का होगा पलायन”

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार बिहार में युवाओं का नहीं, बल्कि बीजेपी का पलायन होगा। उन्होंने कहा, “जनता बीजेपी के रथ को रोक देगी और उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।”

उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए दिया जीत का मंत्र

अखिलेश यादव ने आरा की सभा में उत्तर प्रदेश के हालिया लोकसभा चुनावों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमने उन्हें अवध में हराया, आप लोग उन्हें मगध में हराएं।” उन्होंने कहा कि बिहार का यह चुनाव पूरे देश की राजनीति पर असर डालेगा और जनता अब बदलाव के मूड में है।

जनता में दिख रहा उत्साह

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में जनता की भारी भागीदारी साफ इशारा कर रही है कि एनडीए को हराने का मन बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बदलाव चाहते हैं।

बीजेपी पर ‘संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग’ का आरोप

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सत्ता में बने रहना चाहती है। उन्होंने कहा, “बीजेपी प्रशासन पर दबाव बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी।”

चुनावी समर में बढ़ी सियासी सरगर्मी

अखिलेश यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में नई हलचल मच गई है। महागठबंधन नेताओं का दावा है कि इस बार बीजेपी के खिलाफ माहौल है और जनता विकल्प तलाश रही है। वहीं, एनडीए का कहना है कि विपक्ष सिर्फ झूठे वादों और आरोपों की राजनीति कर रहा है।