भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनके हालिया पोस्ट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी। कयास लगाया गया कि खेसारी बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।
सोशल मीडिया पोस्ट से क्यों मची हलचल?
खेसारी ने कुछ ऐसे पोस्ट डाले जिनमें बिहार के विकास और बदलाव की बात थी। लोगों ने मान लिया कि यह चुनावी संकेत हैं। फैंस ने तो उनके समर्थन में अभियान भी छेड़ दिया। लेकिन खेसारी का कहना है कि यह पोस्ट सिर्फ समाज के मुद्दों पर ध्यान खींचने के लिए थे, चुनाव लड़ने के लिए नहीं।
तेजस्वी यादव से मुलाकात ने बढ़ाई अटकलें
हाल ही में पटना में खेसारी ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि भोजपुरी सुपरस्टार राजद के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि खेसारी ने मीडिया से कहा, “मेरा मकसद सिर्फ समाज और बिहार की तरक्की पर बातचीत करना था।”
फैंस की उम्मीदें और खेसारी की रणनीति
भोजपुरी सिनेमा में अपार लोकप्रियता रखने वाले खेसारी लाल यादव के लाखों फैंस चाहते हैं कि वह राजनीति में कदम रखें। लेकिन अभिनेता ने संकेत दिया कि अभी उनका फोकस फिल्मों और समाजसेवा पर है। हालांकि, उनकी सक्रियता को देखते हुए यह सवाल अब भी बना है कि क्या भविष्य में वह चुनावी राजनीति में उतरेंगे?





