MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

CM नीतीश कुमार ने उद्योगपतियों के लिए बड़े ऐलान किए: सब्सिडी और मुफ्त जमीन की सुविधा

Written by:Deepak Kumar
Published:
CM नीतीश कुमार ने उद्योगपतियों के लिए बड़े ऐलान किए: सब्सिडी और मुफ्त जमीन की सुविधा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि राज्य में नौकरी पाने की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं का परीक्षा शुल्क घटाकर 100 रुपये कर दिया गया है, जबकि मुख्य परीक्षा में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा, बिहार में नए उद्योग लगाने वालों को विशेष सहायता दी जाएगी जिसमें कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी और जीएसटी प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा।

उद्योगों को मिलेगा मुफ्त में जमीन और विवादों का समाधान

नीतीश कुमार ने यह भी घोषणा की कि राज्य के सभी जिलों में उद्योग लगाने के लिए जमीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी। इसके साथ ही उद्योग लगाने हेतु आवंटित भूमि से जुड़े सभी विवादों को समाप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा अगले छह महीने में उद्योग लगाने वालों के लिए लागू होगी। उन्होंने उद्योगों और निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

त्योहारों पर विशेष ट्रेन और बस की सुविधा

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के 7 जिलों — किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, शेखपुरा और अरवल — में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जाएंगे। इसके अलावा, त्योहारों के अवसर पर बिहार से बाहर रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए विशेष बसें और ट्रेनें चलाई जाएंगी। दिवाली, छठ और होली के समय दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ आदि शहरों से आने-जाने के लिए यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया जाएगा।

बजट और प्रधानमंत्री मोदी का आभार

अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से बिहार का राज्य बजट लगातार बढ़ रहा है। 2005-06 में बजट केवल 28 हजार करोड़ रुपये था, जो 2006-07 में 34 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ा और अब यह बढ़कर 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने बिहार के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में हुई उपलब्धियों को साझा करते हुए जनता से आग्रह किया कि वे विकास की इस दिशा में साथ दें और राज्य के हर क्षेत्र में प्रगति सुनिश्चित करें।