MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Tej Pratap Yadav: कौन हैं वो 5 लोग जिन्होंने रचा षड्यंत्र? तेज प्रताप यादव जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

Written by:Deepak Kumar
Published:
Tej Pratap Yadav: कौन हैं वो 5 लोग जिन्होंने रचा षड्यंत्र? तेज प्रताप यादव जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को वह एक बड़ा पर्दाफाश करने वाले हैं। उनका कहना है कि पांच परिवारों ने मिलकर उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने की कोशिश की है और अब वह इन सबका नाम व चेहरा सार्वजनिक करेंगे।


 तेज प्रताप का धमाकेदार पोस्ट

गुरुवार रात तेज प्रताप ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा –
“मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और वृहद रूप से षड्यंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की। मैंने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में कभी किसी के प्रति गलत नहीं किया, कभी कोई षड्यंत्र नहीं रचा। लेकिन इन पांच परिवारों ने मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूरी तरह खत्म करने की साजिश रची।”
उन्होंने कहा कि अब वह इन सभी लोगों का “चेहरा और चरित्र” जनता के सामने लाने जा रहे हैं।


 पहले भी जिक्र कर चुके हैं ‘जयचंदों’ का

इससे पहले बुधवार (20 अगस्त, 2025) को तेज प्रताप ने एक पोस्ट कर कहा था कि “पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है।” उन्होंने दावा किया था कि यह व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ पटना जंक्शन से भागने की तैयारी कर चुका है। हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया था।


 मीडिया को अलर्ट रहने की चेतावनी

तेज प्रताप ने मीडिया को भी अलर्ट रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये लोग कभी भी पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भाग सकते हैं। उनके मुताबिक, जनता और मीडिया को तय करना होगा कि चुनाव के समय मैदान छोड़कर भागने का क्या मतलब है।


 क्या होगा आज का खुलासा?

अब सभी की नजरें तेज प्रताप के आज होने वाले खुलासे पर हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह जिन पांच परिवारों का नाम लेंगे, वे कौन हैं और उनका उनसे विवाद किस बात पर है।
अगर तेज प्रताप सच में इन नामों का खुलासा करते हैं, तो बिहार की सियासत में भूचाल आना तय है।