MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Bihar Politics: बिहार सियासत में नया विवाद: तेज प्रताप यादव का पोस्ट, ‘एक जयचंद आज बिहार छोड़कर…’

Written by:Deepak Kumar
Published:
Bihar Politics: बिहार सियासत में नया विवाद: तेज प्रताप यादव का पोस्ट, ‘एक जयचंद आज बिहार छोड़कर…’

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डालकर राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। उन्होंने दावा किया कि “पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है।”


तेज प्रताप का इशारा किसकी ओर?

तेज प्रताप यादव ने लिखा, “एक महत्वपूर्ण सूचना: पांच जयचंदों में से एक आज अपने पूरे परिवार सहित पटना जंक्शन से बाहर भागने की तैयारी में है। जब चुनाव नज़दीक है, तब मैदान छोड़ना यह दर्शाता है कि वह जनता का सामना करने से डर रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि यह जयचंद केवल पटना जंक्शन से नहीं बल्कि एयरपोर्ट या बस स्टैंड से भी राज्य छोड़ सकता है।


अटकलों का दौर तेज

तेज प्रताप ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके पोस्ट के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उनका इशारा पार्टी के उन नेताओं की ओर हो सकता है जो तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं या तेज प्रताप की बढ़ती सक्रियता से असहज हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी आकाश यादव समेत कुछ नेताओं को ‘जयचंद’ कहा था।


क्या आरजेडी में सब ठीक नहीं?

तेज प्रताप यादव अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। कई बार वे पार्टी लाइन से हटकर बयान देते हैं, जिससे संगठन में असहजता पैदा होती है। उनके इस नए बयान से यह सवाल उठ गया है कि क्या आरजेडी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि तेज प्रताप किसका नाम उजागर करेंगे और क्या सचमुच कोई नेता बिहार छोड़ने वाला है। यह साफ है कि आने वाले दिनों में बिहार की सियासत और गरमाने वाली है।